उत्तराखंड

छात्रों ने नगर क्षेत्र में प्लास्टिक बोतलें व कचरा किया एकत्रित

केन्द्र सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान के निर्देश पर जीरो वेष्ट मैनेजमेंट द्वारा न्यू होली लाइफ पब्लिक स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही स्कूली छात्रों सहित विद्यालय के स्टाफ़ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कूली छात्रों द्वारा नगर पालिका परिषद के वार्ड सात के विभिन्न स्थानो पर सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें 35 कट्टे प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन को एकत्र किया गया।नगर पालिका बड़कोट के अंतर्गत न्यू होली लाइफ पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा शुक्रवार को जिरो वेस्ट मेंनेजमेंट के सुपरवाइजर्स मंजीत सिंह व मानवेंद्र सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने स्वछता को लेकर जागरूकता की सपथ ली। सपथ दिलाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशिक ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ कूड़ा बड़ी समस्या बनता जा रहा है। लेकिन, आम जनता को जागरूक करने के साथ ही तकनीकी ज्ञान के बल पर इस समस्या से निपटा जा सकता है। मुख्य अनुशासक राजेन्द्र व्यास ने छात्र-छात्राओं को जैविक एवं अजैविक कचरे का अंतर बताते हुए निस्तारण के लिए इसे अलग-अलग एकत्र करने पर जोर दिया। छात्रों ने विद्यालय परिसर के साथ ही पास के राजकीय प्राथमिक पाठशाला उपराड़ी नगर पालिका वार्ड 7 के विभिन्न स्थानों में सफाई अभियान चलाकर 35 बोरी प्लास्टिक व कचरा एकत्रित किया, जिसे निस्तारण के लिए नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के सुपुर्द किया गया। साथ ही नगर में जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में पालिका से आये जीरो वेष्ट इंकॉर्पोरेशन के सुपरवाइजर मंजीत सिंह, मानवेन्द्र सिंह एवं दीर्घ पाल सिंह,रविन्द्र बर्तवाल,आशमा ,,जय प्रकाश सहित विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button