राष्ट्रीय

हर दिन बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम !

नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप आगामी एक मई से प्रतिदिन बदलेंगे। ज्यादातर विकसित बाजारों में ऐसा ही होता है। देश के पांच चुने शहरों से इसकी शुरुआत हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्रा की पेट्रोलियम कंपनियां एक मई से देश के पांच चुने शहरों में दैनिक आधार पर दाम तय करने की योजना की शुरुआत करेंगी। इसके बाद धीरे-धीरे इस प्रणाली को पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा।

आईओसी के चेयरमैन बी अशोक ने कहा है कि हम देशभर में सभी पेट्रोल पंपों में दैनिक आधार पर बाजार दर तय करने की व्यवस्था शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पायलट आधार पर पेट्रोल-डीजल कीमतों में रोजाना आधार पर संशोधन पांडुचेरी, विशाखापट्टठ्ठनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ में क्रियान्वित किया जाएगा। आईओसी प्रमुख ने कहा कि पायलट योजना एक माह के भीतर शुरू की जायेगी। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि योजना एक मई से शुरू की जा सकती है।

Key Words : New Delhi, Petrol Diesel, Prices, Change Everyday

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button