शिक्षा और रोजगार

हंस फाउंडेशन ने उपलब्ध कराईं स्कूल बसें

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में हंस कल्चरल सेंटर एवं हंस फाउण्डेशन द्वारा राजेश्वरी करूणा शिक्षा योजना के अंतर्गत विद्यालयों को विद्यालय वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हंस कल्चरल सेंटर एवं दि हंस फाउण्डेशन राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आवागमन में कठिनाई होती है। भोले जी महाराज एवं माता मंगला द्वारा विद्यालयों को वाहन उपलब्ध करा कर गरीब छात्र-छात्राओं को दिया गया स्नेह एवं सहयोग एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, तिमली, पौड़ी गढ़वाल एवं सरस्वती शिशु मंदिर, नया बाजार, पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराए गए विद्यालय वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर विद्यालयों के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि हंस कल्चरल सेंटर द्वारा 10 विद्यालयों को विद्यालय वाहन उपलब्ध कराए जाने हैं।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Hans Foundation, School bus

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button