अपना दूनउत्तराखंडराजनीतिक

भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताएं : मुख्यमंत्री 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

भटवाड़ी /उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत को विश्वगुरु व सिरमौर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताएं, ताकी दुनियाँ में पूर्व की भांति भारत का डंका बज सके !धामी आज बुधवार को यहां भटवाड़ी उत्तरकाशी में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्भोदित कर रहे थे !मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित रोडशो में सम्मिलित होकर स्थानीय जनता से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से मिले असीम स्नेह व अपार जनसमर्थन से मैं अभिभूत हूँ।

क्षेत्रवासियों के उत्साह को देख कर मैं आश्वस्त हूँ कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता न केवल भाजपा को जिताने जा रही है अपितु पिछली बार के जीत के अंतर का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

धामी ने बुधवार को गंगोत्री विधानसभा के भटवाडी़ पहुंचकर लोगों से टिहरी लोकसभा से उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए धामी

ने कहा कि आज आपके बीच हूं और मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा संदेश वाहक के रूप में यहां भेजा गया है ” सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी के देवतुल्य जनमानस को मेरा प्रणाम जरूर कहना ” इसे सुनकर जनसभा स्थल पर भारी जनसमूह में विशेष ऊर्जा दिखी । मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहां कि जब से उत्तराखंड बना है पहली बार उत्तराखंड वासियों ने भाजपा पर विश्वास कर लगातार दुसरे बार भाजपा सरकार चुनी है ‌

सांसद रहते हुए राज्य लक्ष्मी शाह ने

विकास के कई कामों को अंजाम दिया है। केंद्रीय योजनाओं को क्षेत्र तक पहुंचाने में माला राज्य लक्ष्मी शाह की भूमिका अहम रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड काल में अस्पतालों तक दवा और वैक्सीन पहुंचाने में सांसद शाह की भूमिका अहम रही। संसदीय क्षेत्र बड़ा होने के कारण भले ही वह लगातार सबसे ना मिल पाई हों, लेकिन केंद्र की योजनाओं को टिहरी संसदीय क्षेत्र में तेजी से उन्होंने पहुंचाया है। विकास के मामले में टिहरी संसदीय क्षेत्र कहीं भी पीछे नहीं है। इसलिए केंद्र में एक सशक्त सरकार के लिए वर्ष 2019 के चुनाव से माला राज्य लक्ष्मी शाह को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करें।आज बुधवार को दयारा बुग्याल से सटे नैटिण में हैलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम धामी का पर्यटन गांव रैथल में व अन्य ग्रामीणों ने राज्य पुष्प बुरांश की मालाओं से स्वागत किया । इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान एवं दयारा पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष मनोज राणा आगामी कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को रैथल आने का न्यौता भी दिया । इसके उपरांत सीएम जनसभा स्थल भटवाड़ी मुख्य बाजार से रोड़ शो कर रैली निकाली और भाष्करेश्वर मन्दिर भटवाड़ी में जाकर पुजारी महादेव नौटियाल से पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां उपस्थित भारी जनसमूह का अभीवादन किया।सीएम धामी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के मांग पर हमने भटवाड़ी गंगोत्री, जोशियाडा में हेलीपैड बनाने की स्वीकृति दी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का फोकस है कि इस घाटी को पर्यटन और तीर्थन से कैसे आगे बढ़ायें इसके लिए हमारे सरकार पूरी तरह से कटिबंध है।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से निश्चित आगे बढ़ रहा है।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,

भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा,

चारधाम परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल,ने संबोधित किया है‌। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, भटवाडी़ प्रमुख विनीता रावत,

चुनाव प्रभारी जगत सिंह चौहान, किशोर भट्ट,मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष सहकारिता विक्रम सिंह रावत,पूर्व यमुनोत्री विधानसभा प्रभारी, सत्ये सिंह राणा,बुद्धि पंवार, विजय बहादुर सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र गंगाडी़,

रामसुंदर नौटियाल ,पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार , जगेन्द्र थनवाण, पदम रावत,मनोजेन्द्र रावत ,प्रताप रावत,ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल, ग्राम प्रधान रैथल शुशीला राणा, ग्राम प्रधान क्यार्क सुनीता रावत, ग्राम प्रधान बन्द्राणी अनीता विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान पाही प्रीतम रावत, ग्राम प्रधान गोरशाली नवीन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भटवाड़ी अनुराधा रतूड़ी,पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार , पूर्व ग्राम प्रधान बन्द्राणी सुदर्शन रावत,विनोद रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button