उत्तराखंड

उत्तरकाशी में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा भागीरथी का जलस्तर – मनेरी भाली के सुरक्षा फाटकों को खोला गया

शान्ति टम्टा / उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। उत्तरकाशी जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण भागरथी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मनेरी भाली परियोजना बांध के फाटकों को भी खोल दिया गया है। भागीरथी के प्रवाह के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है ।

उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ों में भूस्खलन के चलते जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। स्थानीय लोग अपने जरूरी कामों के लिए जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार करने को मजबूर हैं।

बारिश के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिले के सभी अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। आपदा प्रबंधन की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालु भी मार्ग पर जगह-जगह फंसे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button