देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने भेंट की। इस अवसर पर प्रधानों ने पेयजल एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की और अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा की जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध है। महत्वपूर्ण प्रकृति के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाएगा। कुवांवाला में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ओवरहेड टैंक के रिपेयर के लिए कार्यदायी संस्था को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी न्याय पंचायतों का सुनियोजित तरीके से विकास किया जाएगा एवं जनप्रतिनिधियों के सभी सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।
Key Words : Uttarakhnd, Dehradun, CM, Gram Pradhan, Doiwala, Suggestions