उत्तराखंड

उत्तराखंड की योजनाओं के लिए 51 करोड़ स्वीकृत : नायडू

देहरादून। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को एक स्थानीय होटल में संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड सरकार के शहरी एवं आवास विकास योजना की समीक्षा की। नायडू ने कहा कि उत्तराखण्ड को स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना और दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत 51.14 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। धन का आवंटन जनसंख्या के आधार के स्थान पर न होकर प्रदर्शन के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पास प्रदर्शन के आधार पर धन के मांग की क्षमता मौजूद है। नायडू ने शहरी विकास के अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम और स्मार्ट सिटी की विस्तृत समीक्षा की। स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में देहरादून का विकास किया जायेगा। दीन-दयाल अन्त्योदय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जानकारी देते हुए बताया कि गरीबों और पिछडे वर्गों के कल्याण के लिए सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है। स्वच्छता मिशन कार्यक्रम तथा नगर विकास से संबंधित विभिन्न योजना की निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्द ही इससे संबंधित अलग-अलग योजना की विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस समीक्षा बैठक के अनुभव का उपयोग योजना को धरातल पर प्रभावी ढंग से लाने के लिए किया जायेगा।

नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि महाकुंभ 2021 के लिए अभी ढ़ाई वर्ष शेष है और स्थायी कार्य को प्रभावी ढ़ंग से पूर्ण करने के लिए इतने समय की आवश्यकता होती है। इस कारण धन का समुचित उपयोग किया जा सकता है। बैठक के बाद स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगर निकाय, मसूरी, नरेन्द्रनगर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चकराता को सम्मानित भी किया गया।

बैठक में सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक उमेश शर्मा, केन्द्रीय आवास विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव आवास विकास राधिका झा, सचिव अमित सिंह नेगी सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Analysis Meeting,  51 crores sanctioned, Naidu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button