उत्तराखंड

“संघर्ष की राह पर कपिल“ पुस्तक विमोचन – कर्नल कोठियाल ने डॉ. कपिल को युवाओं के लिए बताया मिसाल

बड़कोट। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल ने स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में आयोजित एक समारोह में यमुनाघाटी में समाजसेवी डॉ. कपिल देव रावत की पुस्तक “संघर्ष की राह पर कपिल“ का विमोचन किया ।

इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि सरकारी सेवा को दरकिनार करते हुए डॉ. कपिल ने समाज सेवा का कार्य चुन युवाओं के लिए एक मिसाल क़ायम की है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए निस्वार्थ भाव और सोच के साथ आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डॉ. कपिल की पुस्तक जीवन में संघर्ष और उन पर विजय पाने की राह दिखाने का आईना है।
पुस्तक विमोचन से पूर्व डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से डॉ. कपिल के समाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को भी दर्शाया गया। डॉ. कपिल ने कहा कि समाज के हित के लिए वह हर समय तत्पर हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. आरएस असवाल, अब्बल चंद कुमाई, जयेन्द्र सिंह रावत, किबात सिंह, कुलदीप ज़याड़ा, रविंद्र सिंह, उदय सिंह सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद रहे ।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Release of Book, Colonel Kothiyal, youth

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button