उत्तराखंड

41वीं विश्व स्काॅउट् काॅन्फ्रेंस में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे राजीव शर्मा

देहरादून। बाकू, अजरबेजान में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय वल्र्ड स्काॅउट् काॅन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड भारत स्काॅउट्स एण्ड गाइड्स के राज्य मुख्यालय आयुक्त राजीव शर्मा उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे। हरियाणा के अपर मुख्य सचिव एवं चीफ नेशनल कमिश्नर भारत स्काॅउट्स एण्ड गाइड्स डाॅ केके खण्डेलवाल भारत स्काॅउट्स एंड गाइड्स दल का नेतृत्व में जायेगा।

उत्तराखंड स्काॅउट्स एण्ड गाइड्स के राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बाकू, अजरबेजान में 14 से 18, अगस्त 2017 तक 41वंे वल्र्ड स्काॅउ्ट काॅन्फ्रेंस का आयोजित होना प्रस्तावित है। काॅन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड भारत स्काॅउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्यालय आयुक्त राजीव शर्मा प्रतिभाग करेंगे। राजीव शर्मा देश के 13 सदस्यीय स्काॅउट्स एंड गाइड्स प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे जो कि हरियाणा के अपर मुख्य सचिव एवं चीफ नेशनल कमिश्नर भारत स्काॅउट्स एण्ड गाइड्स डाॅ केके खण्डेलवाल के नेतृत्व में जायेगा। इण्टरनेशनल कमिश्नर भारत स्काॅउट्स एण्ड गाइड्स मोहम्मद अली खालिद और पूर्व चीफ नेशनल कमिश्नर भारत स्काॅउट्स एण्ड गाइड्स बीआई नागरालय इस प्रतिनिधि मण्डल के अन्य प्रमुख सदस्य होंगे।

पौड़ी जिले के मूल निवासी हैं राजीव शर्मा:

ग्राम डंगी, कल्जीखाल ब्लाक जिला पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी राजीव शर्मा (डुकलान) स्काउटिंग से लगभग 2 दशकों से जुड़े हैं। इससे पूर्व वह 21वीं वल्र्ड स्काॅउट्स जम्बूरी चैम्सर्फोड इंग्लैण्ड 2007 एवं ब्राजील में आयोजित 39वीं वल्र्ड स्काॅउट्स काॅन्फ्रेंस में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।

राजीव शर्मा को 2012 में ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित एशिया पैसिफिक स्काॅउट्स काॅन्फ्रेंस में भी भाग लेने का सम्मान प्राप्त है। इसके अतिरिक्त कुछ वर्ष पूर्व 2014 में वह 40वीं वल्र्ड स्काॅउट् काॅन्फ्रेंस जोकि स्लोवेेनिया (यूरोप) में आयोजित की गई थी में भारत स्काॅउट्स एंड गाइड्स के वरिष्ठ प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं।

लार्ड बैडन पाॅवल हैं स्काउटिंग के जनक:

स्काॅउटिंग की शुरूआत 1907 में आर्मी जनरल लार्ड बैडन पाॅवल ने इंग्लैण्ड में की थी। उस समय ये ब्वाइज स्काॅउट्स मूवमेन्ट के नाम से जाना जाता था। आज विश्व के 164 देश स्काॅउटिंग से जुड़े हैं।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Rajiv Sharma, Represent Uttarakhand, 41st World Scout Conference

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button