क्राइम

स्टेटस सिंबल नेम प्लेट के खिलाफ पुलिस का अभियान – प्रदेशभर में 5649 वाहनों के काटे चालान, 100 वाहन सीज

देहरादून। निजी वाहनों पर विभाग और अन्य तरह के नेम प्लेट लगाकर रौब गांठने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में पुलिस ने अभियान चलाकर 5649 वाहनों के चालान काटे। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुसार निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम लिखवाया जाना प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा स्टेटस सिंबल के लिए नेम प्लेट लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि निजी वाहनों पर विभागीय, धार्मिक संगठन, संस्था, आदि के नाम, पदनाम, मुहर या किसी प्रकार के राष्ट्रीय या राजकीय चिन्ह से जुड़ा नेम प्लेट लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए इनके विरूद्ध प्रदेश भर में दिनांक 01 मई, 2018 से 15 मई 2018 तक 15 दिनों का सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने 4805 वाहनों से ऐसी नेम प्लेट उतारकर 5649 वाहनों के मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालान किये। इसके अतिरिक्त इस प्रकार की नेम प्लेट पट्टिका धारण करने वाले 100 वाहनों को सीज किया गया है। अभियान के तहत देहरादून जिले में 625 दुपहिया और 446 चारपहिया वाहनों के चालान किए गए। हरिद्वार जिले में यह आंकड़ा क्रमशः 424 और 215 रहा।

अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम लिखवाने को प्रतिबंधित करने के बाद भी लोग स्टेटस सिंबल के लिए ऐसे नेम प्लेट लगा रहे हैं। साथ ही यह मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन भी है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button