अपना दून

पर्ल्स ऑफ नेशन अवार्ड-2018 : दून में 50 प्रतिभाओं का किया सम्मान

देहरादून। हीलिंग ऊर्जा एवं प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी द्वारा “पर्ल ऑफ नेशन अवार्ड-2018” सेरेमनी का आयोजन देहरादून के सॉलिटियर होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रकाश पंत, बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल, रमेश भट्ट मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। राजिंग स्टार ग्रुप की गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

पर्ल ऑफ नेशन अवार्ड-2018 सेरेमनी में समाजिक कार्यकता, डॉक्टर, ज्योतिषि, टैरो कार्ड रीडर, कला, शिक्षा, डांसर, व्यापारिक महिला व पुरुष जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य किये हैं और समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं उन 50 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रकाश पंत जी, रजा मुराद व अवतार गिल जी, धरमगुरु डॉ एचएस रावत, सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर रीडर डॉ. हर्लिन कौर और ज्योतिषी डॉ. शिबानी एस कासुल्ला ने अवार्ड पाने वालों को सम्मानित किया।

पर्ल ऑफ नेशन अवार्ड-2018 पाने वालों में डॉ. किरन पुरोहित जयदीप समाजिक कार्यकर्ता, कविता विरमानी मिस्टर इण्डिया यूनिवर्सल देहरादून, आरती कवि टैरो कार्ड रीडर, शीतल गायकवाड सामाजिक कार्यकर्ता, जसविन्दर कौर रैकी हिलर, रितू झाबरा महिला उद्यमी, नेहा गौड़ मेकप आर्टिस, स्वाति होम मेकर, नीलू कौरा सैफ, सुप्रिया खुराना फैशन दिव्या, शिल्वी कौर व्युटिफुल स्माइल, चंदर शेखर, इंद्राणि पांधी व ऐनी सिंह डिजाइनर, हिमांशु दुआ चिकित्सक, नलिनी, रचना पांडे, दीपांशी, प्रो. रूपेन्द्र सिंह, डॉ. महेश कुड़ियाल व डॉ. सुमिता प्रभाकर सीएमआई, योगेश सरपा भारती फैशन, गुलाल शर्मा डासिंग नमिता कोहरा मिस्टर ग्लोबल यूनाइटेड आदि लोगों को सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रेरणा श्रोत अवार्ड कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। ये अवार्ड समाज में कार्य करने वाले लोगों को ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सुख की प्राप्ति करते-करते मनुष्य अपने लक्ष्य को भूल जाता है। जो सामाजिक कार्य करते हैं और दूसरों के लिए जीते हैं वहीं दुनिया में अपना नाम रोशन करता है। गीता में श्रीकृष्ण ने भी कहा कि सुख की चिंता छोड़कर सिर्फ कर्म करो। रजा मुराद व अवतार गिल जी ने कहा कि देहरादून बहुत खुबसूरत है और हमें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्हांने कहा कि डॉ. हर्लिन कौर ने ये अवार्ड सेरेमनी करके एक साहस का कार्य किया है और हम आपके साथ हैं। मुराद जी ने कहा कि जो दूसरो के लिए करते हैं वहीं आगे बढ़ते हैं।

डॉ. किरन पुरोहित जयदीप को जीवाजी थियोलोजिकल यूनिवर्सिटी चन्नई तमिलनाडु द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2017 भी मिल चुका है। इसके अलावा डॉ. किरन पुरोहित जयदीप को आंध्रप्रदेश से डॉ. कैंथी श्री रमूलू, मुम्बई से डॉ. जलाल बशीर, तमिलनाडु से श्रीमती आई हिल्ड ई कैश, कोलकत्ता से डॉ मदन चंद्र करन, हैदराबाद से डॉ. एके जयप्रकाश, राष्ट्रीय युवा, पुरस्कार नेहरू युवा केंद्र, तीलू रोतेली पुरस्कार उतराखंड, नाबार्ड द्वारा पुरस्कृत, ज्वैल ऑफ इंडिया, नेशनल महिला गोल्ड मेडल स्टार अवार्ड, एशिया बिजनेश स्टार अवार्ड, उतराखंड श्री पेशिफिक एक्सीलेंट अवार्ड बैंकोक, एक्सीलेंट पैसिफिक अवार्ड मारिसश सहित कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Pearls of Nation Award, Talents, Honored

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button