अपना दून

दून के बारे में (1) : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज – खेल प्रतिभाओं को मिल रहा मजबूत आधार

उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 10 से 12 वर्ष तक की आयु के प्रतिभावान बालक खिलाड़ियों के सपने को हकीकत में बदलने और उन्हें निपुण बनाने के लिए देहरादून में सभी सुविधाओं से युक्त आवासीय स्पोर्ट्स काॅलेज की स्थापना गई है।
स्पोर्ट्स काॅलेज का उद्देश्य उत्तराखण्ड राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निर्धारित मापदंडों के तहत चयन प्रक्रिया के माध्यम से काॅलेज में प्रवेश दिलाकर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए मजबूत आधार तैयार करना है।
स्पोर्ट्स काॅलेज में वर्तमान में छह खेलों-1. एथलेटिक्स, 2. फुटबाल, 3. वाॅलीबाल, 4. बाॅक्सिंग, 5. क्रिकेट, 6. हाॅकी में तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही उत्तराखण्ड राज्य विद्यालयी शिक्षा के पाठयक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक शिक्षा की व्यवस्था भी है। यह काॅलेज देहरादून नगर से लगभग 10 किमी दूर रायपुर ब्लाॅक में थानो रोड पर 103 एकड़ भूमि पर स्थित है।
अधिक जानकारी काॅलेज के फोन नं0 0135 278 8142 से मालूम की जा सकती है।             (आभार: सोशल वेबसाइट महाराणा स्पोट्र्स काॅलेज )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button