उत्तराखंड

आईपीएस केवल खुराना को सूबे के ट्रैफिक डायरेक्टर का पदभार

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में बेलगाम ट्रैफिक की बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने को सरकार की ओर से समय-समय पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सूबे के ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए इस बार शासन ने आईपीएस अफसर केवल खुराना को ट्रैफिक डायरेक्टर का दायित्व सौंपा है। देहरादून और ऊधमसिंह जिलों में अपनी तैनाती के दौरान केवल खुराना ने बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में खास तरह के प्रयोग किए थे जिनसे जनता को थोड़ी बहुत निजात भी मिली थी और उनके कार्यप्रणाली को सराहा गया था।

प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद शासन ने नया पद सृजित करके केवल खुराना को ट्रैफिक डायरेक्टर का पदभार सौंपा है। खुराना की गिनती सख्त मिजाज के आईपीएस अफसरों में होती है। यह आशा जताई जा रही है कि वह राज्य की यातायात व्यवस्था के पटरी पर लाने की उम्मीद पर खरे उतरेंगे।

देहरादून व एसएसपी हरिद्वार के पद पर रहते हुए केवल खुराना ने ट्रैफिक व्यवस्था में खासा सुधार किया था। ऊधमसिंह नगर में तैनाती के दौरान भी उन्होंने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की थी।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Traffic Director, IPS kewal Khurana, Take Charge

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button