संस्कृति एवं संभ्यता

देवरा यात्रा में उमड़ रहे सैकड़ों श्रद्धालु

पौड़ी। श्रीकृष्ण नागराजा महाशक्ति देवरा यात्रा पौड़ी से मंगलवार देर सांय रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गई। 10 अप्रैल तक चलने वाली यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा शामिल हो रहे हैं।

बुधवार को देवप्रयाग संगम में स्नान के बाद देवरा यात्रा परम्परागत ढोल-दमाऊ वादन व देवी-देवताओं के निशाणों के साथ प्रारम्भ हुई, जिसके बाद यात्रा रघुनाथ मंदिर, डांडा नागराजा, पौड़ी श्रीनगर होते हुए रात्रि विश्राम के लिए रुद्रप्रयाग पंहुचेगी। 6 अप्रैल को रुद्रप्रयाग से मोहनखाल, पोखरी, तिलवाड़ा, चिरवटिया होते हुए रात्रि विश्राम के लिए रानीगढ़ भाटगांव पंहुचेगी। 7 अप्रैल को बेलेश्वर, चमियाला होते हुए मुखेम होते हुए यात्रा रात्रि विश्राम के लिए सेम पंहुचेगी। 8 अप्रैल को प्रगटा सेम, सतरंजू सेम, आरूणी सेम, डुगडुगी सेम, काला सेम, गुप्त सेम होते हुए रात्रि विश्राम के लिए दिचली राजराजेश्वरी पंहुचेगी। 9 अप्रैल को बीरभड़ जीतू बगड्वाल के गांव बगोड़ी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए चिन्यालीसौड़ पहुंचेगी। यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता डॉ. मोहनसिंह रावत गांववासी और संयोजन आचार्य अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल कर रहे हैं।

Key Words : Uttarakhand, Pauri, Rudraprayag, Pilgrims, Devra Yatra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button