उत्तराखंड

गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के समाधान को सबकी राय : सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को रेसकोर्स, देहरादून के स्थानीय वैडिंग पॉइन्ट में सिख एवं पंजाबी समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। अपने संबोधन में सिख एवं पंजाबी समाज का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे आज इस ऐतिहासिक स्थल में पुनः आने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने मिल-बैठकर सबकी राय उपरांत गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी का समाधान निकाले जाने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कहा कि सिख और हिन्दू भाई-भाई हैं। जिस समाज को बनाया ही हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए है वह हिन्दु धर्म से अलग कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरदार हर समाज में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी का समाधान हम सबको आपस में मिलकर ही निकालना है। उन्होंने विश्वास जताया कि इसका समाधान निश्चित रूप से निकाला जाएगा और इसे हम आपस में मिलजुल कर निकालेंगे। इस अवसर पर मेयर विनोद चमोली एवं विधायक खजान दास भी उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, Honors ceremony organized by Sikh and Punjabi society

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button