उत्तराखंडसामाजिक सरोकार

चकराता के 250 गांवों में एक हप्ते से बिजली की किल्लत

साहिया । ऊर्जा निगम की अनदेखी जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली से लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ बेहद गुस्सा है।

चकराता व आस पास के 250 गांवों में पिछले एक सप्ताह से दिन में 12 से 14 घंटे तक ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। रात्रि के समय अधिकतर गांवों में विद्युत कटौती रहती है। ऐसे में लोग मोमबत्ती जलाकर रात गुजारने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं के बिजली से चलने वाले उपकरण महज शोपीस बने हुए हैं। अघोषित विद्युत कटौती के चलते जहां लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्युत कटौती के चलते व्यापारियों का व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ केएन मिश्रा का कहना है कि बारिश व तूफान के चलते बिजली की लाइनों में फाल्ट आ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास जारी है।

Key Words : Uttarakhand, Chakrata, Village, Electricity Problem

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button