उत्तराखंडशिक्षा और रोजगार

Kayaking और Boating का प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल

डीबीएल संवाददाता – देहरादून/उत्तरकाशी।

उत्तरकाशी की मनेरी एवं जोशियाड़ा झील में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए Kayaking और Boating गतिविधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन विकास कार्यालय उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में प्रतिभाग के लिए 30 युवकों एवं 14 युवतियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। प्रशिक्षण निशुल्क है और प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुओं के भोजन एवं आवास की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कमल किशोर जोशी ने बताया कि स्थानीय युवाओं में साहसिक पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और इस क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन के दौरान युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को मतदान की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर साहसिक खेल अधिकारी मोहम्मद अली, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल स्वीप के कार्यकर्ता पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button