अपना दून

डीएम दून ने रिस्पना का स्थलीय निरीक्षण किया

देहरादून। रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए जिलाधिकारी एसए मुरुगेषन ने रिस्पना नदी के उद्गम मोहसीफाल शिखरफाल से मथोरावाला के दौड़वाला तक लगभग 30 किमी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने शिखरफॉल से काटबंगला तक नदी के बीच पैदल चलकर करीब पांच किमी की दूरी तय की।

शनिवार को जिलाधिकारी मुरुगेषन ने रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के अभियान के तहत बनाये गए 14 सैक्टरों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित क्षेत्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद सिंचाई विभाग, जल निगम, जल संस्थान, एम.डी.डी.ए नगर निगम एवं इकोटास्कफोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का प्रस्ताव तैयार कर तीन दिन के अन्दर मंगलवार तक अनिवार्य रूप से उन्हे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि इसी आधार पर नदी के संरक्षण की कार्ययोजना को तैयार किया जा सके।

रिस्पना के ये सैक्टर गए हैं बनाए :

पहला सैक्टर शिखरफॉल से मकरेत गांव तक, दूसरा सैक्टर मकरेत गांव से तपोभूमि आश्रम, तीसरा सैक्टर तपोभूमि आश्रम से काठबंगला, चौथा सैक्टर काठबंगला से धोरण तक, पांचवा सैक्टर धोरण से बाला सुन्दरी तक, छठा सैक्टर बाला सुन्दरी से कंडोली तक, सातवां सैक्टर कंडोली से अधोईवाला नालापानी चौक तक, आठवां सैक्टर अधोईवाला नालापानी चौक से एम.डी.डी.ए कालोनी तक, नौवां सैक्टर एम.डी.डी.ए कालोनी से संजय कालोनी तक, दसवां सैक्टर संजय कालोनी से बलबीर रोड तक, ग्यारहवां सैक्टर बलबीर रोड से विधानसभा रिस्पना नदी तक, बारहवां सैक्टर विधानसभा रिस्पना पुल से दीपनगर लालपुल तक, तेरहवां सैक्टर दीपनगर लालपुल से केदारपुरम नारी निकेतन तक तथा चौदहां सैक्टर केदारपुरम नारी निकेतन से दौड़वाला तक बनाये गये है।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, DM, Rispana River, inspection

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button