अपना दून

जहरीली होती जा रही दून की आवोहवा – गति फाउंडेशन ने जारी की रिपोर्ट

देहरादून/डीबीएल संवाददाता। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की आवोहवा के हालात दिनबदिन खराब होते जा रहे हैं।दून की गति फाउंडेशन ने दीपावली से पहले शहर में प्रदूषण को लेकर चलाये गये एक अभियान के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की है। ‘दून पाॅल्यूशन टेल्स अभियान’ के दौरान मिले आउटपुट्स के बाद फाउंडेशन ने अपनी रिपोर्ट में शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति में चिन्ता जताई है और सलाह दी है कि वायु प्रदूषण की स्थिति सुधारने के लिए सार्वजनिक परिवहन और अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जाए।

इस अभियान की थीम ‘वायु प्रदूषण को हराओ‘ थी। अभियान के तहत उन लोगों के जीवन को समझने और उनका डॉक्यूमेंटेशन करने की भी कोशिश की गई, जिनका ज्यादातर समय शहर में प्रदूषित वायु के बीच में गुजरता है। इसमें ऑटो चालक, स्ट्रीट वेंडर, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, कैब ड्राइवर, स्ट्रीट स्वीपर और छात्रों को मुख्य रूप से शामिल किया गया। अभियान को सोशल मीडिया पर रुक्ववदच्वससनजपवदज्ंसमे के साथ साझा किया गया। ट्विटर पर यह अभियान तीन दिन में 50 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा। अभियान में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भी अपने सुझाव साझा किये। इस दौरान देहरादून में वायु प्रदूषण पर मौजूदा साहित्य और अन्य स्रोतों की समीक्षा भी की गई।

रिपोर्ट कहती है कि, दून में खराब सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के साथ वाहनों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। इसके अलावा कचरे को खुले में जलाये जाने, खाली प्लाॅट कचरा फेंकने आदि से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। देहरादून ने दिल्ली से आने वाले पुराने वाहनों को भी वायु प्रदूषण के लिए गंभीर समस्या बताया गया है। इस मामले में देहरादून के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे के हवाले से कहा गया है कि वाहन मालिकों के लिए पीयूसी को अनिवार्य करने के कानून से वायु प्रदूषण के मामले में काफी राहत मिल सकती है।

अभियान में भाग लेने वाली दृष्टि आई केयर अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. गौरव लूथरा ने कहा कि ‘एलर्जी से संबंधित मामलों में 30 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि आ रही है। यह समस्या न केवल बच्चों, बल्कि वयस्कों में भी देखी जा रही है। डाॅ. लूथरा के अनुसार प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण एलर्जी के पारंपरिक पैटर्न में काफी बदलाव आया है।’

रिपोर्ट में अनियंत्रित रूप से बड़े पैमाने पर खुले में जलाये जा रहे कचरे को भी वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बताया गया है। अभियान के दौरान शहर के अंदर कई स्थानों पर खुले में कचरा जलता पाया गया। रिपोर्ट ने यह भी कहा गया है कि शहरवासियों द्वारा खुले में कूड़ा जलाना समस्या आम बात होती चली जा रही है। प्रेमनगर, घंटाघर, ईसी रोड और राजपुर रोड कुछ ऐसे स्थान है, जहां टीम ने खुले में कूड़ा जलते हुए देखा।

गति फाउंडेशन के ऋषभ श्रीवास्तव के अनुसार अभियान का उद्देश्य वायु प्रदूषण के मुद्दे पर लोगों को अधिक व्यावहारिक और मानवीय बनाना था। वे कहते हैं कि वायु प्रदूषण का मुद्दा अक्सर दिल्ली या बेंगलुरु जैसे महानगरों तक ही केंद्रित रह जाता है, जबकि देहरादून जैसा छोटा शहर भी खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है। ऋषभ के अनुसार जो लोग सड़क पर अधिकतम समय बिता रहे हैं, वे असली पीड़ित हैं। इस अभियान के माध्यम से ऑटो चालकों, सब्जी विक्रेताओं, यातायात पुलिस अधिकारियों आदि के जीवन पर वायु प्रदूषण के प्रभाव को समझने की कोशिश की गई। उनका कहना है कि क्षेत्र के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होती है।

ऋषभ ने बताया कि पिछले वर्ष फाउंडेशन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वायु प्रदूषण टेस्ट किया था। इस दौरान आईएसबीटी, सहारनपुर चैक और दून अस्पताल सबसे प्रदूषित क्षेत्र थे। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, जैसे क्लॉक टॉवर, परेड ग्राउंड, आईएसबीटी आदि पर वास्तविक समय में वायु गुणवत्ता की स्थिति प्रदर्शित करने वाला डिजिटल बोर्ड स्थापित करने का सुझाव दिया। ऋषभ के अनुसार पीएम 2.5 की निगरानी जल्द से जल्द शुरू किये जाने की जरूरत है। वर्तमान में, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास केवल तीन मैनुअल वायु प्रदूषण मॉनिटर, राजपुर रोड, आईएसबीटी और क्लॉक टॉवर पर हैं और जो केवल पीएम 10, सल्फर और नाइट्रोजन स्तर की निगरानी करने में सक्षम हैं।

इस अभियान को गति फाउंडेशन से ऋषभ श्रीवास्तव, अनुष्का मार्तोलिया, हेम साहू, आशुतोष और देविका ने संचालित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button